ठहर अभी !
बहुत ज्यादा हो, तू क्या तब ही मानेगा
            
            Tweet
            
            
            Follow @hogaur
            
            
            
            
          
            
 
          
        
रुक दो पल बहुत हुआ अब
बहुत ज्यादा हो,
तू क्या तब ही मानेगा
...
बहुत ज्यादा हो,
तू क्या तब ही मानेगा
नहीं कलम न कागज़ करीब
तो क्या जो खूं है बह रहा,
बेकार ही बहता जायेगा
...
तो क्या जो खूं है बह रहा,
बेकार ही बहता जायेगा
प्रतिपल अगणित संसार है बनते
बस रहा ख्वाबो में उलझा,
तो उन्हें धरा कब लाएगा
...
बस रहा ख्वाबो में उलझा,
तो उन्हें धरा कब लाएगा
जो चाह तेरी तूने न चाही
पुरे दिल ओ जान से,
तो किसका पूरा बन पायेगा
...
पुरे दिल ओ जान से,
तो किसका पूरा बन पायेगा
ठहर अभी, अभी पूरा कर
वो आज का सपना कि,
ये आज न कल फिर आएगा
वो आज का सपना कि,
ये आज न कल फिर आएगा